फतेहपुर। हसवा ब्लॉक के बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में छठवां राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर में अन्न प्राशन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दो सौ चार आंगनबाड़ी केंद्रों में छः माह पूर्ण करने वाले सभी बच्चों को ऊपरी आहार खीर खिलाकर उन्हें आहार देने के लिए शुरू किया गया है। 2 वर्ष तक के बच्चे को मां का स्तनपान एवं उसके साथ- साथ ऊपरी आहार बराबर देने के लिए बच्चों एवं उनके माता- पिता को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुलाकर समय समय पर बच्चों को पोषण यूक्त भोजन देने के लिए प्रेरित किया गया है। मंगलवार को दोपहर में हसवा कंपोजिट परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर सीडीपीओ अरविन्द कुमार ने औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र खुला पाया। केंद्र में छठवां राष्ट्रीय पोषण अन्न प्राशन दिवस का आयोजन किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान ही सीडीपीओ ने अंकुश, प्रियाश , सरताजुदीन आदि बच्चों का खीर खिलाकर शुरूआत किया। कार्यकत्रियों को बतायाकि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना में विशेष रूप से बच्चों का खान- पान एवं शरीर स्वास्थ्य सही रहेगा। ताकि बच्चों का कुपोषण से बचाया जा सकें। सीडीपीओ अरविन्द कुमार ने बतायाकि क्षेत्र के सभी दो सौ चार आंगनबाड़ी केंद्रों पर छठवां राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर में छः माह के ऊपरी बच्चों को खीर खिलाकर अन्न प्राशन दिवस मनाया गया। इस मौके पर कार्यकत्रियां सुमेरकली, नितिन सिंह एवं सुपरवाइजर विमला शर्मा एवं सत्येंद्र वर्मा उपास्थित रहे।