फतेहपुर /चौडागरा:-फतेहपुर के मलवा विकास खण्ड के शिवराजपुर ग्राम सभा मे बुढवा मंगलवार के शुभ अवसर पर गांव वासियो के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया है ग्राम शिवराजपुर के किनारे विराजमान बम अखाड़ा मंदिर मे विगत पूर्व दिनों मे श्री राम कथा का आयोजन संपन होकर आज विशाल भंडारे का आयोजन सम्पन्न हुआ कहते है आज इस जेष्ठ माह के बुढवा मंगलवार को जो भी भक्त इस मंदिर के मे आकर दर्शन कर प्रसाद अर्पित करता है कहते है बाबा बम अखाड़ा उसकी सभी मनोती पूरी करते है बुढ़वा मंगलवार हर साल ज्येष्ठ मास में मनाया जाता है। बुढ़वा मंगल के दिन हनुमानजी के वृद्धि स्वरुप की पूजा की जाती है। इसलिए इसे बुढ़वा मंगल कहा जाता है। इसे बड़ा मंगलवार के नाम से भी जाना जाता है बता दें कि ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमानजी की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति पर उनकी कृपा जल्दी होती है। मंदिर के आयोजक दीपक त्रिपाठी जी ने बताया की यह लगातार कई वर्षो से यहाँ भंडारे और कथा का आयोजन हो रहा है आस पास के कई गांव के श्रद्धालु आते हैं और कथा सुनकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते है बम अखाड़े मंदिर के आयोजक दीपक त्रिपाठी जी ने बताया कि यहां क्षेत्र के गांव के लोग आते हैं और बाबा के दर्शन का भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने-अपने जीवन को सफल बनाते हैं दीपक त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से भंडारा शुरू हो गया था यह रात को 11:00 बजे तक चलेगा हजारों की जनसंख्या में यहां से भक्त आते है और प्रसाद ग्रहण करते है इस भंडारे मे प्रमुख रूप से दीपक त्रिपाठी,साथ ही शिवराजपुर वासियो का विशेष सहयोग रहता है भंडारे के सहयोग मे हर्षित तिवारी,गोपाली तिवारी,गोलू,आदि गांव के लोगो का तन से मन से सहयोग रहता है!