– – किसान महापंचायत में उमड़ा सैलाब- –

गन्ना मूल्यवृद्वि व बकाया भुगतान सत्र षुरू होने से पहले कराया जायेगा: सीएम
– कुछ संगठन किसानों का कर रहे सौदा: राजेष चैहान
लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मंगलवार को राजधानी के ईको गार्डेन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमे लाखो किसानो की भागीदारी एवं आक्रोष को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनन-फानन में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को अपने कालीदास मार्ग स्थित आवास पर वार्ता हेतु आमंत्रित किया। मांग पत्र लेते हुए सीएम ने ऐलान किया कि गन्ना पेराइ सत्र 2023-24 षुरू होने से पहले मूल्यवृद्वि व बकाया भुगतान करा दिया जायेगा। इससे पहले महापंचायत को सम्बोधित करते हुए यूनियन के राश्ट्रीय अध्यक्ष राजेष सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेष के किसानो के संघर्श के लिए संगठन तैयार है। हम किसी से डरने वाले नही है। कुछ संगठन किसानो का सौदा करके गरिमा को गिरा रहे है। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा यदि सरकार किसानो की समस्याओं का आज समाधान नही करती तो किसान लखनऊ से जाने वाले नही है। श्री चैहान ने महापंचायत के मंच से कहा की वह डीसीपी व एसीपी को ज्ञापन नही देंगे। समस्याओं से सम्बधिंत 11 सूत्रीय मांग पत्र सीएम को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि गन्ना भुगतान न होने के कारण प्रदेश के कुछ जनपदों में काफी समस्या है। हालाकि प्रदेश सरकार द्वारा भुगतान में काफी तेजी लाई गयी है और बहुत सारी शुगर मिलों द्वारा भुगतान किया गया है। किसानों को कम से कम 450 रूपये प्रति कुतल गन्ने का रेट दिया जाये। सरकार की घोषणा के मुताबिक किसानों के निजी नलकूपों के बिजली बिल भी शून्य किये जायें। जिससे किसानों को राहत मिल सके। लखनऊ की धरती से किसान अपनी बात सरकार से कहना चाहता है कि किसानों की समस्याओं को सरकार गम्भीरता से ले जिससे किसानों को परेशानी का सामना न करना पडे। धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि कुछ किसान संगठन किसान को भूलकर दूसरे संगठनों के प्रति ईष्र्या व बदनामी करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे संगठनों से किसान सावधान रहे आज किसान नेता निजी हित में कार्य कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। किसानों को बिजली फ्री दिये जाने के मुद्दे पर कहा कि ग्रामीण और निजी नलकूप के फीडर अलग कर दो माह के अन्दर किसानों के बिजली बिल शून्य किये जायेंगे। गांव-गांव में चैपाल लगाकर राजस्व त्रुटियों को सही कराया जायेगा। आवारा पशु के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे पर सर्विस रोड का निर्माण कराया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा नकली खाद बीज दवा को रोकने हेतु अभियान चलाया जायेगा और समय-समय पर किसान हित में और भी निर्णय लिये जायेंगे। प्रतिनिधिमण्डल में राजेश सिंह चैहान अध्यक्ष, बाबा राजेन्द्र सिंह मलिक चेयरमैन, धर्मेन्द्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता, हरिनाम सिंह प्रदेश अध्यक्ष, दिगम्बर सिंह प्रदेश अध्यक्ष युवा, मांगेराम त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अनिल तालान महासचिव, राजवीर सिंह, राज कुमार तोमर, पवन हुण, रामबरन वर्मा शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.