पीएचसी असोथर में “मोबाइल” की “रोशनी” में हुआ “प्रसव

(हरीश शुक्ल)

👉जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल,कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं सुविधाओं का अभाव!

👉अस्पताल से नदारत मिला डॉक्टर,स्टाफ नर्स ने करायी डिलीवरी.

 

✍🏿 *फतेहपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल।स्वास्थ्य केंद्रों में कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं सुविधाएं नहीं।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर में गर्भवती महिला का मोबाइल की रोशनी में हुआ प्रसव।मरीजों की जान जोखिम में।बेसडी की रहने वाली है गुड़िया को स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे परिजन।डॉ.राघवेंद्र सिंह का हो चुका है गत 8 सितंबर को तबादला।नए चिकित्सक ने नहीं संभाला कार्यभार।स्टाफ नर्स ने मोबाइल की रोशनी में कराया प्रसव।प्रसव होने तक परिजनों की सांस रहीं अटकी।स्वास्थ्य मोहकमें की बेहतर सुविधाओं का ढिंढोरा पीट रहे सत्ताधारी नेता।बदहाल व्यवस्थाओं में मरीजों एवं तीमारदारों की सुनने वाला कोई नहीं।जिले के अफसरों के फरमान एवं सख्ती का भी स्वास्थ्य मोहकमें में नहीं है असर।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.