मन्दिर जाने के लिए रेलवे ब्रिज बनवाने की उठाई मांग

फतेहपुर। रेलवे लाइन के निकट प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मन्दिर मे जाने के लिए व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के नेतृत्व में रेल मंत्री को रेलवे ब्रिज बनवाने की मांग की गई। इस दौरान कहा गया कि यह मंदिर रेलवे स्टेशन के निकट है मन्दिर के उत्तर दिशा में रेलवे लाइन व बस्ती के साथ अन्य समस्त दिशाओं में घनी आबादी विकसित है सिद्धपीठ दुर्गा मन्दिर में माँ दुर्गा नवग्रह पूज्य गणेश जी पूज्य भोलेनाथ पूज्य राधाकृष्ण पूज्य राम दरबार पूज्य हनुमान पूज्य शनिदेव विराजमान है व परिसर में गोशाला आवंटित है भक्तो के लिए यज्ञशाला व सत्संग भवन की सुविधा आवंटित है सिद्धपीठ दुर्गा मन्दिर में प्रतिदिन नियमित सैकङो की संख्या में भक्तगणों का पूजन भजन चलता रहता है, साथ ही नवरात्रि सहित अनेक पर्वाे में कई हजार की संख्या में भक्तगणों की श्रद्धा का केन्द्र बना रहता है,उत्तर दिशा जहा रेलवे लाइन पार हरिहरगंज आदि से हजारों की संख्या में भक्तगण रेलवे लाइन पार करके मन्दिर दर्शन हेतु आते है पिछले कई वर्षों में सैकङो भक्तगण रेल की चपेट में आकर दिवंगत हो चुके है परन्तु आज भी आस्था के केन्द्र दुर्गा मन्दिर में रेल लाइन पार करके भक्तों की आस्था जारी है आस्था केन्द्र के विकसित होने व भक्तगणों की समस्याओ का समाधान सहित सुरक्षित जीवन हेतु उपरोक्त स्थान पर रेल ब्रिज व अंडरपास बनवाये जाने की नितांत आवश्यकता है ताकि आस्था के केन्द्र में भक्तों की जनक्षति को रोका जा सके। अतः श्री दुर्गा मन्दिर प्रबन्ध कार्यकरणी, व क्षेत्रीय रेलउपयोगकर्ता परामर्श समिति उपरोक्त स्थान पर ब्रिज व अंडरपास अतिशीघ्र बनवाये जाने की रेल मंत्री से मांग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.