वाहन चैकिंग के दौरान तीन शातिर असलहा तस्करों को अवैध पिस्टल, अवैध तमंचा तथा कारतूस सहित रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार
न्यूज वाणी
व्यूरो संजीव शर्मा
पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा 10,000/-रुपये से पुरस्कृत किया गया है
न्यूज वाणी इटावा पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान तीन शातिर असलहा तस्करों को अवैध पिस्टल, अवैध तमंचा तथा कारतूस सहित रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बढ़पुरा पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही ।
इटावा जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 26.09.2023 को थाना बढपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत यमुना नदी पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान स्कूटी सवार तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया तो उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिनको पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए यमुना पुल के पास से समय 17.30 बजे गिरफ्तार किया गया । पकडे गये अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 पिस्टल 32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 01 अवैध तमंचा 315 बोर तथा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये । बरामद असलहों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा प्रपत्र मांगे गये तो दिखाने में असमर्थ रहे तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग अपने एक अन्य साथी से सस्ते दामों में असलहा खरीदकर विभिन्न प्रांतों में महगें दामों में बेचकर धन लाभ अर्जित करते है । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना बढपुरा पर मु0अ0सं0 62/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है, एवं बरामद स्कूटी को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
मु0अ0सं0 62/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में 01 अन्य अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
1. मो0 रिजवान पुत्र मो0 सलीम निवासी गाडीपुरा थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 23 वर्ष ।
2. डेविड सोनी पुत्र स्व0 हरीनारायण निवासी रामगंज थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 23 वर्ष । 3. शहवाज पुत्र असलम निवासी अकालगंज थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 24 वर्ष । पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0सं0 62/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बढ़पुरा जनपद इटावा । पुलिस टीम में उ0नि0 बेचन सिंह थानाध्यक्ष बढ़पुरा, उ0नि0 अवधेश कुमार त्रिवेदी, उ0नि0 रामऔतार सिह, का0 सागर, का0 ओमवीर सिह, हे0का0 चालक रामचन्द्र सैनी ।