बिजली कटौती से किसान क्षुब्ध होकर किया पावर हाउस का घेराव

 

न्यूज़ वाणी 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो

 

मिर्ज़ापुर। बिजली की आंख मिचौली से क्षुब्ध किसानों ने शुक्रवार को राजगढ़ पावर हाउस पर प्रदर्शन किया। मांग किया कि किसानों को कम से कम 16-17 घंटे बिजली दी जाय। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि शासन-प्रशासन उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। 18 घंटे की बजाय महज पाच से छह घटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इसमें भी कई बार कटौती की जा रही है। जब बिजली आती भी है। तो वोल्टेज इतना लो रहता है कि हमेशा किसानों का समरसेबल एवं अन्य उपकरण जलने की संभावना बनी रहती है। इससे किसानों की मोटर नहीं चल पा रही है। उनकी फसल सूख रही हैं। उपर से किसानों के पास मनमाने ढंग से बिजली का बिल भेजा जा रहा है। अगर बिजली की कटौती बंद नहीं हुई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वाले किसानों में प्रमोद कुमार सिंह पम्मी, बृजेश कुमार बीके, जन्मेजय सिंह, पंकज कुमार, शुभम सिंह पटेल, लवकुश सिंह, सुरेंद्र प्रताप, विक्रम सिंह, नीरज सिंह, रोहित सिंह, त्रिलोकी नाथ मौर्या, सुधीर सिंह, संजय सिंह, रामाश्रय, आकाश सिंह, सोनू, विजय, रोशन, सुभाष, अंकित, दिनेश कुमार, पंकज,आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.