दो अक्टूबर से गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग निर्माण हेतु सत्याग्रह

-जन आशीर्वाद अभियान में गांव-गांव से उमड़े लोग
विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर गाजीपुर मार्ग निर्माण की मांग लेकर आगामी दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से आरंभ होने वाले सत्याग्रह के लिए गांव-गांव लोग समर्थन में जुट रहे हैं। सड़क संघर्ष समिति व बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को विजयीपुर चैराहे से लेकर नरैनी गांव तक सड़क के दोनों ओर पोस्टर लगाकर लोगों से आशीर्वाद लिया। सड़क के लिए सत्याग्रह शुरू करने से पहले समिति के स्वयंसेवकों ने शासन-प्रशासन को इसकी जानकारी दी है। लोगों के बीच चर्चा रही कि तीन दशकों से ध्वस्त पड़ी सड़क के लिए लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा आंदोलन हो सकता है। उधर संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित व बुंदेखंड राष्ट्र समिति के प्रवीण पांडेय ने ग्रामीणों से आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ कहा कि सड़क के लिए सत्याग्रह आखिरी विकल्प नहीं है। शासन-प्रशासन में कुंडली मारकर बैठे जिम्मेदार यदि सचेत नहीं हुए तो आंदोलन और भी व्यापक होगा। कहा कि सड़क निर्माण के नाम पर श्रेय लेने वालों के बीच होड़ लगी है। श्रेय लेने वालों को चाहिए कि लाखों लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सत्याग्रह से पहले सड़क बनाकर दी जाए। मोगरिहापुर में सूरज कुमार, अरविन्द यादव, सचिन, राम मूरत, संदीप, बरैची में अजय कुमार, पंकज कुमार, दिनेश आदि ग्रामीणों ने सत्याग्रह में भागीदारी का संकल्प दोहराया। समिति के स्वयंसेवकों के साथ आदित्य पांडेय, कार्तिक दीक्षित, ओंकार द्विवेदी, प्रभात द्विवेदी, राम विश्वकर्मा, कमलेश कुमार, छोटू, राजा त्रिवेदी आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.