ग्राम पंचायत बहेरी की गौशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बांदा | ग्राम पंचायत बहेरी गौशाला में जा करके देखने से यह जानकारी प्राप्त हुई कि स्कूल के बगल में संचालित अस्थाई गौशाला में जगह कम होने के कारण गोवंशो को ठीक से बैठाने की व्यवस्था नही है, एवं पानी की व्यवस्था उचित नहीं है , प्रधान ने बताया की मेरे द्वारा कई दिनों से लेखपाल, वीडियो महुआ, नोडल अधिकारी के माध्यम से पुराने सचिवालय के पीछे की जगह पर गौशाला व्यवस्थित बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं |

 

हिंदू युवा वाहिनी के नेता राजेश गिरी ने बताया की प्रधान द्वारा विश्वास दिलाया गया की 1 अक्टूबर 2023 के बाद कोई भी गौवंश बाहर नजर नहीं आएगा | यह सूचना वीडियो एवं लेखपाल को मेरे द्वारा अवगत भी कराया गया | लेकिन गांव वालों का कहना है कि इनका यह रवैया सालों से यही चल रहा है | कुछ गांव के किसानों का कहना है कि लगभग 45 बीघा आवारा जानवरो के कारण बंजर पड़ी रहती है क्योंकि फसल बोने पर आवारा गाय फसल चट कर जाते है |

 

आवारा गायों के डर से कोई भी फसल नहीं बो रहे हैं| राजेश गिरी ने बताया कि गांव के लोगों से हमने जब बात की तो उन्होंने कहा जो भी हमसे भूसा चार पानी एवम सहयोग की आवश्यकता हो हम लोग करते चले आ रहे हैं और आगे करते रहेंगे पर गौशाला सुनिश्चित कर ठीक से संचालित हो कई बार शासन प्रशासन को बताया गया किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है | किसानों ने बताया की हर समय डर लगा रहता है कि अगर हम चरवाहे बनकर अपने-अपने खेतों में ना खड़े रहे तो 1 घंटे मैं सैकड़ो बीघा खेती का नुकसान हो जाएगा गायों बाहर ले जाने के समय या चराने के समय कोई चरवाहा भी नहीं रहता |

 

गायों की तादाद में 230 गाय का आंकड़ा है | चाहे बीमार होने या घाव ,बुखार ,होने पर कोई सुनने वाला नहीं इसलिए इस गांव की गौशाला को ठीक से संचालित करने हेतु प्रशासनिक अधिकारी निश्चित रूप से ध्यान देकर सहयोग प्रदान करें राजेश गिरी जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी ने शासन से सहयोग की मांग की|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.