कृषि इंजिनियरिंग कॉलेज में सांसद द्वारा बाटें गए टैबलेट

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा बाबा साहब डा० भीम राव अंबेडकर कृषि अभि० एवम् प्रौ० महाविद्यालय के नेता जी सभागार में प्रो० एन० के० शर्मा अधिष्ठाता के नेतृत्व में कृषि इंजी० कॉलेज, दुग्ध प्रौ० महाविद्यालय एवम् मत्स्य महाविद्यालय को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में प्रो० रामशंकर कठेरिया, सांसद इटावा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रो० एन० के० शर्मा, अधिष्ठाता, कृषि इंजी० महाविद्यालय, प्रो० वेद प्रकाश, अधिष्ठाता, दुग्ध प्रौ० महाविद्यालय, प्रो० जे० पी० यादव, अधिष्ठाता, मत्स्य महाविद्यालय, डा० प्रदीप कुमार सिंह भदौरिया, उप कुलसचिव द्वारा सांसद महोदय का बुके देकर स्वागत किया गया, प्रो० देवेंद्र सिंह, डा० राजीव सिंह सहित कई गणमान्य नागरिको के साथ साथ समस्त स्टाफ़ और विद्यार्थी उपस्थित रहे। टेबलेट वितरण टीम का संचालन इंजी० एम० ए० हुसैन के नेतृत्व में ज्ञान सिंह, राजेश कुमार, विमल कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कृषि इंजी० कॉलेज के 69 छात्र , मत्स्य महाविद्यालय के 19 तथा दुग्ध प्रो० महाविद्यालय के 31 छात्र सहित कुल 119 टेबलेट का वितरण किया गया। सांसद महोदय ने छात्रों को अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार एक चित्रकार अपने चित्र को कैनवास पर उकेरने के बाद दूर बैठकर अपने चित्र की कमियों को ढूंढकर उसको बार बार सुधारता है और जब तक वह संतुष्ट नहीं हो जाता तब तक वह उसको किसी अन्य को देखने नहीं देता, उसी प्रकार छात्रों को भी या एक सामान्य जीवन वाले व्यक्ति को भी अपने कार्यों/निर्णयों की पहले स्वयं समीक्षा करनी चाहिए तदुपरांत संतुष्ट होने पर ही आगे कार्य करना चाहिए, जब वह सच्चाई से अपने कार्यों की समीक्षा करता है तो वह अपनी कमियों को अवश्य दूर कर लेता है, तभी वह समाज एवम् राष्ट्रहित में सही कार्य कर सकता है, हम सभी चित्रकार के रूप में है और हमे अपना चित्र स्वयं बनाना है।
कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता महोदय ने सांसद महोदय एवम् अन्य सभी उपस्थित जनों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष सहाय मीडिया प्रभारी असद अहमद , मनमोहन, रघुवीर, बेचेलाल रामनिवास आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.