पितरों को जलदान कर किया तर्पण

मुस्करा।ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में बने तालाबो पर पितृ पक्ष के शुरुआती पहले दिन लोगो ने वहा पहुंचकर अपने पितरों को जलदान कर तर्पण किया।इस मौके पर तालाबो में लोगो के भारी भीड़ नजर आयी।
    मुस्करा विकास खंड क्षेत्र के गांव गहरौली, इमिलिया,मुस्करा,बिवांर खड़ेही लोधन,चिल्ली बसवारी,बिहूनी सहित क्षेत्र के कई गांवों में लोगों ने आज शुक्रवार से शुरू हुए पितर पक्ष के प्रथम में अपने पितरों को याद करते हुए विधि विधान से श्राद्ध पूजा आयोजित की,तथा पितरों के मोक्ष की कामना के लिए भावपूर्ण उनको याद किया गया। श्राद्ध पक्ष के इस पावन पर्व के पहले दिन उनकी पूजा करने का विशेष महत्व है। इसी महत्व के चलते ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में बने तालाबो खड़े होकर लोगो ने कुशा अपने हाथ में लेकर लोग पितरों को जलांजलि देते हुए नजर आए तथा कई जगहों पर पितरों की मुक्ति के लिए स्वजनों ने अनुष्ठान भी कराये गए।वही एक पखवाड़े तक चलने बाले इस पावन पर्व में कौआ को भोजन कराने का भी विशेष महत्व माना जाता ऐसा करने से पूर्वज प्रसन्न होकर अपने परिवार कर सदस्यों को आर्शीवाद प्रदान करते है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.