शिकायत पर प्रशासन ने कुंआ व भूमि को कराया कब्जा मुक्त
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज में होटल एस एन 3 के पास अति प्राचीन व सार्वजनिक कुआं एवं संबंधित भूमि जो कि नगर पालिका में सन 1969 से प्राप्त संख्या 124 ए हरिहरगंज सार्वजनिक हेतु दर्ज है। मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा रातों-रात कुआं को ध्वस्त एवं समाप्त करके कब्जे के नियत से उसमें निजी निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी गई एवं कुआं को पूर्ण रूप से पाट दिया और ईंट बिछाकर ऊपर से स्लेप डालने के भी तैयारी की जा रही है। जिससे अति प्राचीन व धार्मिक धरोहर हमेशा के लिए अपना अस्तित्व समाप्त कर देगी। इस दौरान तमाम लोग जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देते हुए शिकायत किया की तत्काल निरीक्षण करवा कर अवैध कब्जा करने से रोका जाए एवं कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा सार्वजनिक उपयोग की भूमि एवं कुआं का अस्तित्व बचाया जाए। इस दौरान आनन फानन में मौके पर नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, कानूनगो जितेन्द्र सिंह, अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली, लेखपाल रघुराज प्रताप सिंह, हरिहरगंज चैकी इंचार्ज दिनेश सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम पहुंची और कब्जा करने वाले लोगों को वहां से हटाकर कुआं एवं संबंधित भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में राम भरोसे, सुरेश चंद्र, सोम प्रकाश गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, चंद्र प्रकाश, दुर्गेश कुमार गुप्ता, विनय गुप्ता, बृजेश सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।