दुर्गावती प्रखंड में आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले शिव मंदिर प्रांगण में 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो शोएब खान
(दुर्गावती ) शुक्रवार को स्थानीय प्रखंड परिसर स्थित बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले शिव मंदिर प्रांगण में 21 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया.अपनी मांगों को लेकर पहुंची सेविका और सहायिकाओं ने नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गई. प्रदर्शन कर रही सेविका सहायिकाओ ने बताया की मांगे पूरी नहीं होने पर बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा. साथ ही सड़क से लेकर संसद तक मार्च किया जाएगा. तथा मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. धरने की अध्यक्षता कर रही आंगनवाड़ी प्रखंड अध्यक्ष आरती देबी की माने तो कहती है कि पूर्व में किए गए वादे को सरकार भुल गयी है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन द्वारा अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय को दुगुना करने का वादा किया गया था. लेकिन आश्वासन के बाद भी सरकार दोहरी नीति अपना रही है. संयुक्त संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल निदेशक से मिलकर सरकार द्वारा किए गए वादे को पूरा करने की मांग की गई थी . लेकिन मानदेय राशि बढ़ाया जाना तो दूर अन्य जिन आठ मांगों पर समिति बनी थी. उसे भी घिसी- पिटी बात कह कर टाल दिया गया .ऐसी स्थिति में संयुक्त संघ समिति को विवस होकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा. धरने का संचालन कर रही प्रखंड कोषाध्यक्ष जयंती देवी एवं प्रखंड सचिव रेनू सिन्हा ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही लोगों ने बताया कि सीडीपीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. इनकी मुख्य मांगों में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए क्रमशः ग्रेड सी और ग्रेड डी में समायोजित किया जाए. जब तक सरकारी कर्मचारी समायोजित किया जाए. जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता है तब तक सेविकाओं को 25हजार एवं सहायिकाओं को 18हजार रुपए प्रति माह मानदेय की राशि दी जाए. 54 दिन हड़ताल उपरांत 16 मई 2017 को हुए समझौते के आलोक में शेष संबंधित मांगों का निष्पादन शीघ्र किया जाए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए. परफॉर्मेंस लिंक हनसेटी स्कीम(पी एल आई)के तहद प्रोत्साहन राशि 15सौ रुपए प्रति माह भुगतान किया जाए.गोवा, केरला आदि राज्यों की भांति बिहार सरकार द्वारा 8000सेविका एवं 55सौ सहायिका को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाए.सेवानिवृति के पश्चात 10हजार प्रति माह पेंशन अथवा 10लाख रुपए आर्थिक सहायता एवं स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए.समान काम के लिए समान पारिश्रमिक के मान्य सिद्धांत के तहत मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को भी समान मानदेय दिया जाए.आदि 21मागे शामिल रही.मौके पर सेविकाओं व सहायिकाओं में शामिल पुजा देबी, प्रभावती देवी, शबाना खातुन,सकिरा खातुन,राजीया खातुन,पुनम देबी,देवन्ती देबी सहित कई मौजूद रही!