बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार पर लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज का प्लेटफार्म हल्की बारिश में ध्वस्त

जनपद के 200 वर्ष पूर्ण होने पर पालिका ने 12 लाख की लागत से आठ माह पूर्व कराया था निर्माण
हमीरपुर। जनपद के 200 वर्ष पूरे होने पर प्रशासन की ओर से जिले भर में एक साल तक तमाम कार्यक्रम संचालित किए गए। इसी में शहर में हाईवे पर बुंदेलखंड प्रवेश द्वार पर यमुना पथवे में आठ माह पूर्व नगर पालिका ने राष्ट्रीय झंडा स्थापित कराया। आठ माह पूर्व बना इसका प्लेट फार्म हल्की बारिश भी नहीं झेल पाया। 12 लाख की लागत से निर्मित इस प्लेट फार्म के ध्वस्त होने पर लोग उंगली उठा रहे हैं।
बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार पर हाईवे किनारे मुख्यालय स्थित यमुना पथवे पर सुंदरीकरण को लेकर नगर पालिका ने राष्ट्रीय ध्वज लगाया था। जिसका निर्माण करीब 12 लाख की लागत से तैयार हुआ था। जनपद के 200 वर्ष पूर्ण होने पर तत्कालीन जिलाधिकारी डा.चंद्रभूषण ने लोकार्पण किया था। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से इस पर भारी पड़ी। महज आठ माह में ही प्लेट फार्म ध्वस्त हो गया। इस मामले में सभासद प्रतिनिधि संजय श्रीवास ने कहा कई बार नगर पालिका को अवगत करा चुके हैं। किन्तु इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उनका कहना है कि पिछले कार्यकाल में वह स्वयं वार्ड नौ से सभासद रह चुके है। तब पालिका ने यमुना पथवे पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्लेटफार्म तैयार कराया था। हल्की हवा में कई बार झंडा फटने पर  बदला जा चुका है। इसकी शिकायत भी उनके द्वारा की जा चुकी है। नगर पालिका के अवर अभियंता अजय कुमार कटियार का कहना है कि भारी बारिश के कारण मिट्टी कटान से प्लेटफार्म ध्वस्त हुआ है। जल्द निर्माण कराएंगे। नगर पालिका ईओ अनुपम शुक्ला का कहना है कि मिट्टी की कटान से प्लेटफार्म ध्वस्त हुआ है। संबंधित ठेकेदार को सूचित किया जा चुका है जल्द ही पुनः निर्माण कराया जाएगा। इस मामले में जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.