चोरों ने एक ही रात में चार दुकानों के ताले तोड़ लाखों का माल उड़ाया 

कस्बे में पुलिस का गश्त न होने से बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं
राठ । कस्बे में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। बीती रात चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़ लाखों की नकदी और सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकानदारों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कस्बे के चरखारी रोड़ मोहल्ला निवासी मोहम्मद हसीम पुत्र शफीक ने बताया कि चरखारी रोड़ पर उसकी कबाड की दुकान है। बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उसकी कबाड़ की दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे डेढ़ कुंटल के बांट व एक बोरा पीतल एवं एक बोरा तांबा चोरी कर ले गए। सुबह ज बवह दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे पडे थे। बताया कि चोरी से लगभ 35 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसी तरह से किराना और मिठाई दुकानदार कमल कुशवाहा पुत्र चंद्रपाल कुशवाहा ने बताया अज्ञात चोर उसकी दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे 13 हजार रुपयों के अलावा दुकान में रखा लगभग लगभग 4 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। वहीं सब्जी और हार्डवेयर की दुकान संचालित करने वाली महिला गुड्डू पत्नी बृजेंद्र राजपूत ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी भी दुकान के ताले तोड़कर दुकान की गल्ले में रखी 15 हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं कीटनाशक और बीज विक्रेता दुकानदार नितिन अग्रवाल पुत्र हरीश अग्रवाल ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी भी दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। वहीं सभी दुकानदारों ने कोतवाली में चोरी की घटना की लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह का कहना है कि चोरी की घटना की गहनता से जांच पड़ताल कराई जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.