फतेहपुर। मलवां थाने के अल्लीपुर मजरे सरांय खरगू के रहने वाले नुसरत अली पुत्र बुद्धू, शहनाज बेगम पत्नी स्वर्गीय मासूक अली, सफिया पत्नी स्वर्गीय मंसूर, कैश पुत्र स्वर्गीय मंसूर, जोसेफ पुत्र स्वर्गीय मंसूर, श्रीमती देवी पत्नी स्वर्गीय सादिक अली सदर तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान इन लोगों ने कहा की गाटा संख्या 492 रकबा 0.0718 पर 27 ’ 29 फुट की दुकान बनी हुई है। जिसमें दो शटर लगे हुए हैं। जिस पर गांव के ही कुछ लोग दबंगई के बल पर दुकान पर जबरन कब्जा कर लिया है। उक्त लोग भू माफिया हैं। जिनका क्षेत्र में काफी आतंक है। 3 सितंबर को जब पीड़ित ने कहा कि हमारी दुकान खाली कर दो तो अपशब्दों का प्रयोग करने लगे और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी देने लगे और कहा कि दुकान नहीं खाली करेंगे। पीड़ित लोगों ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके उक्त भूमि विवाद का निराकरण करा कर कब्जा मुक्त करते हुए इन दबंग व्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की मांग किया। इन लोगों ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि 5 सितंबर को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था लेकिन कोई भी कार्यवाई नहीं हुई। अब एक बार फिर से शिकायती पत्र देकर की दबंगो के खिलाफ कार्यवाई की मांग किया।