चैडगरा, फतेहपुर। मलवां विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर द्वितीय में नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए टेस्ट परीक्षा हुई थीं। जारी रिजल्ट में कक्षा 5 की छात्रा साक्षी द्विवेदी का नाम देखते ही विद्यालय में खुशी का मौहोल बन गया। मुंह मीठा करा कर छात्रा को बधाई विद्यालय परिवार के साथ परिजनों ने दी। प्रधानाचार्या लीना शाहू नें बताया कि कडी मेहनत लगन के दम पर ब्लाक स्तर पर हुई प्रतियोगिता में विद्यालय से एक बच्चे का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है। जिससे छात्रों में उत्साह है। इस बावत संजय कुमार सिंह खण्ड शिक्षाधिकारी मलवां नें बताया कि बेसिक से एक शिवराजपुर की एक बालिका के नवोदय विद्यालय में चयन की जानकारी मिली है।जो सभी छात्रों को प्रेरित करेगी।