पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में थाना एएचटीयू, एसजेपीयू, थाना जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन बांदा परिसर में चलाया गया नशा मुक्ति जागरुकता अभियान ।
शासन द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में थाना AHTU-(Anti-Human Trafficking Unit मानव तस्करी निरोधी इकाई) व SJPU-(Special Juvenile Police Unit विशेष किशोर पुलिस इकाई), थाना जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन बांदा परिसर व ट्रेनों में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया गया । जागरुकता अभियान के तहत यात्रियों व बच्चों को गुटका, बीड़ी, सिगरेट, गांजा, शराब आदि मादक पदार्थों के सेवन न करने की सलाह दी गयी । स्टेशन परिसर में मौजूद दुकानों की पर्याप्त चेकिंग की गई साथ ही सभी दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री न की जाए । बच्चों के साथ सफर कर रहे यात्रियों को बच्चों पर ध्यान देने तथा सतर्क रहने की सलाह देते हुए स्टेशन परिसर में घूम रहे बच्चों के परिजनों को बच्चों के साथ रहने की सलाह दी गयी । अभियान में निरी0 श्री अखिलेश प्रताप सिंह प्रभारी थाना एएचटीयू, उ0नि0 श्री विक्टर लकरा थाना आरपीएफ, मुख्य आरक्षी राजू सिंह थाना जीआरपी, सहित मुख्य आरक्षी लल्लू कुमार, आरक्षी प्रशान्त यादव, आरक्षी रंजीत सिंह, आरक्षी उदय राठौर, महिला आरक्षी स्वेतलाना मौर्या आदि मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.