एसएसपी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा ड्रग/नशीले पदार्थों का किया गया विनष्टीकरण 

 

न्यूज़ वाणी 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में NCB के कैम्पेन *#Drug Disposal के अन्तर्गत कुल 38 अभियोगों से सम्बन्धित 40 किलोग्राम ड्रग/नशीले पदार्थों का किया गया विनष्टीकरण ।
पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था/अपराध, मुख्यालय महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित मादक पदार्थों का जिला स्तरीय कमेटी के निस्तारण हेतु दिये गये निर्देशानुसार आज दिनांक 30.09.2023 को जनपद इटावा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता/ उपस्थित में गठित कमेटी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में 38 अभियोगों से सम्बन्धित विभिन्न मादक पदार्थ गांजा, चरस, हीरोइन, स्मैक व नशीला पाउडर कुल मात्रा लगभग 40 किलोग्राम का निस्तारण/विनष्टीकरण किया गया । महोदय द्वारा थाना इकदिल हेड मोहर्रिर मालखाना हे0का0 जितेन्द्र कुमार को कार्य सरकार में रूचि लेकर समस्त सूचनाएं समय से न्यायालय प्रेषित किये जाने हेतु 1000/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जिला आबकारी अधिकारी, जिला औषधी निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर एवं अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.