नशियां जी पर भगवान महावीर की 24 फीट ऊंची प्रतिमा पर डाली जलधारा

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा- जैन समाज में दस लक्षण महापर्व के समाप्त होने के बाद , श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर,अतिशय क्षेत्र नशियां जी पर जैन तीर्थंकर की प्रतिमा पर पंचामृत अभिषेक की सदियों पुरानी परंपरा है।
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी मंदिर पर जलधारा महोत्सव मनाया गया भगवान महावीर की 24 फीट ऊंची प्रतिमा पर जल से धारा डाली गई
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी ट्रस्ट के अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार महामंत्री धर्मेंद्र जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन मेजर सह कोषाध्यक्ष नवनीत जैन बबुआ ने मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता श्री दिगंबर जैन विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन जैन जिला अध्यक्ष अजित बाबू जैन वजसेन जैन वैध वैभव जैन का पगड़ी पट्टा पहनाकर सम्मान किया
अध्यक्ष संजू जैन ने कहा दस लक्षण महापर्व के समापन के दूसरे दिन नशिया जी पर सदियों से वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है तथा उन्होंने जाने अनजाने मे कोई गलती हुई हो सभी क्षमा मांगते है
महावीर प्रसाद जैन जीएसटी अधिकारी ने कहा कि क्षमा वाणी पर्व का बड़ा महत्व है इस दिन सभी लोगों एक दूसरे से क्षमा मांगते है

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.