ग्राम पंचायत रहुसत में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बांदा | ग्राम पंचायत रहुसत विकासखंड महुवा में ग्राम सभा भूमि नंबर 199 चकमार्ग एवं 159 खलिहान में ग्राम प्रधान की सह पर गांव के ही लोगो ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है | ग्राम पञ्चायत निवासी उमाकांत शुक्ला ने बताया की ग्राम प्रधान की मिलीभगत एवं निष्क्रियता के चलते ये कब्जे किए गए है | अतर्रा तहसील प्रसाशान से जवाब मागते हुए उमाकांत शुक्ला ने पूछा की कोई स्थगन आदेश धारा 67 के अलावा कोई आपके पास है तो उपलब्ध करा दे
जिससे मैं शिकायत नहीं करूंगा
सिर्फ ऐसे ही लिख देने और झूठ फैलाना आपको शोभा नहीं देता है आप एक जिम्मेदार अधिकारी है |
उपरोक्त प्रकरण के सम्बंध में पूर्व में कई बार राजस्व टीम द्वारा जांच की जा चुकी है। प्रकरण से संबंधित वाद मा० तहसीलदार न्यायालय अतर्रा न्यायालय में धारा 67 की कार्यवाही विचाराधीन है। मा० तहसीलदार न्यायालय से प्रकरण में स्थगन आदेश प्राप्त पर मात्र जुर्बाना ही लगाना है। ना कि ग्राम सभा भूमि 199 चकमार्ग एवं 159 खलिहान को किसी के नामे करना है।
अतर्रा तहसील प्रशासन ने बताया की तहसीलदार के न्यायालय में उक्त प्रकरण में धारा 67 की कार्यवाही चल रही है,लेकिन सवाल यह भी है कि अगर गंभीरता से पैरवी की जाए तो इस कार्यवाही में इतना समय नहीं लगता जितना समय लगाया जा रहा है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.