हमीरपुर।अंतराष्ट्रीय वृद्धा दिवस एवं सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा अनु. मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष संध्या वर्मा व नेत्र चिकित्सक डॉ सुरेश ने मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक की अगुवाई में मुख्यालय के यमुना पुल समीप स्थित वृद्धाश्रम में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। जिसमे 80 वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण हुआ जिनमे 10 मोतियाबिंद के मरीज मिले।
बता दें कि पूर्व सभासद व भाजपा अनु. मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संध्या वर्मा एवं उनके पति नेत्र चिकित्सक डॉ सुरेश कुमार द्वारा कई वर्षों ने असहाय लोगों की हर सम्भव मदद करते चले आ रहे है।संध्या वर्मा की पार्टी के प्रति लगनशीलता को देख जिले के लोगों में चर्चा का विषय बनी रहती है।रविवार को अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी अनु मोर्चा ने सेवा पखवाड़ा के तहत संध्या उपाध्यक्ष वर्मा व नेत्र चिकित्सक डा सुरेश कुमार कोरी ने विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया। नेत्र शिविर में 80 वृद्व लोगो का नेत्र परीक्षण किया। जिसमें 10 लोगो के मोतियाबिंद की शिकायत मिलने
पर उनको ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। जो माह नवम्बर में निशुल्क ऑपरेशन किये जायेंगे। अन्य वृद्ध लोगो के चश्मो के जांच हुई जिन्हें निशुल्क चश्मा देने का आश्वासन डॉ सुरेश ने दिया।साथ ही निःशुल्क दवा वितरण की। डा सुरेश कुमार कोरी ने आँखो को सुरक्षित रखने की जानकारी दी।जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा कि सभी लोगो को व्रद्ध लोगो की सेवा करनी चाहिए चाहे अपने घर के हो या बाहर के कही भी व्रद्ध लोग मिल जाये तो उनसे परेसानी पूछो और मदद करने की अपील की। वहीं संध्या वर्मा ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा करना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है। इस दौरान उन्होंने सभी वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में सिद्धार्थ पाठक आई टी सेल,प्रभा द्विवेदी,पुष्पराज सोनी, भानू शिवहरे आदि लोग उपस्थित रहे।