भाजयुमो महामंत्री समेत चोरी की तीन वारदातो का पुलिस ने किया खुलासा

सोने-चांदी के जेवरात और नगदी की बरामद, एक गिरफ्तार
नशे की पूर्ति के लिए साथी संग मिलकर करता था चोरी- एएसपी

फतेहपुर। भाजयुमो महामंत्री समेत तीन अलग-अलग स्थान पर हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने  एक शातिर को गिरफ्तार किया है। एक साथी फरार है। पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात और नग़दी बरामद की है। पुलिस लाइन के सभगार में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने घटनाओ का खुलासा करते हुए बताया की शनिवार की दोपहर भाजपा नेता प्रसून तिवारी के साईं सिटी जेल रोड स्थित घर से अज्ञात चोर लाखों के जेवर और 25 हजार नगदी चुरा ले गया था। आरोपी बगल के सीसीटीवी में कैद हुआ था। फोटो के आधार पर कोतवाल शमशेर बहादुर, स्वाट प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ चोर की तलाश में जुट गए। रविवार को भिटौरा बाईपास के पास से पुलिस टीम ने शातिर अशोक बेलदार निवासी बाकरगंज को गिरफ्तार किया। आरोपी का एक साथी दिनेश फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के जेवरात और 11500 रुपया  नगद बरामद किए। कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने दो अन्य स्थानों पर अपने साथी के साथ चोरी करना कबूल किया। आरोपी ने कबूला कि शनिवार को बिसौली रोड भिटौरा  चौराहा निवासी शैलधर द्विवेदी के यहां साथी के साथ मिलकर चोरी की थी। इसके अलावा राधा नगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर निवासी प्रकाश के घर का ताला तोड़कर जेवर और 5000 की नगदी चुराई थी। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। यह नशे का लती है नशे की पूर्ति के लिए शहर में घूम-घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.