एसएसपी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु शक्ति दीदी प्रोजेक्ट चलाकर महिला बीट अधि0/कर्म0गण को प्रशिक्षण दिया गया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान के तहत बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु शक्ति दीदी प्रोजेक्ट चलाकर महिला बीट अधि0/कर्म0गण को प्रशिक्षण दिया गया ।
रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान के तहत बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु उनसे संवाद स्थापित करने तथा उन्हे जागरुक करते हेतु प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान महोदय द्वारा महिला बीट अधि0/कर्म0गण को शक्ति दीदी प्रोजेक्ट के माध्यम से जनपद के समस्त थानों पर आउटरीच प्रोग्राम चलाकर अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आबादी क्षेत्र, बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों, कॉलेजों,कोचिंग संस्थानों, मेलों एवं गांव में पहुंचकर बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा भी मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.