महिला आरक्षियों के विशेष प्रशिक्षण सत्र का किया गया आयोजन

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। शासन द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति दीदी के क्रम में आज दिनांक 02.10.2023 को पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन बांदा गोष्ठी कक्ष में महिला आरक्षियों के विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण में मिशन शक्ति, एन्टीरोमियों व महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रशिक्षण सत्र में महिला आरक्षियों को शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति दीदी अभियान में उनकी प्रभावी भूमिका के बारे में जानकारी दी । इस दौरान उन्हे सरकार द्वारा महिलाओं के सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाएं के साथ साथ महिलाओं एवं बच्चों को शोषण से बचाने हेतु विभिन्न कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई । जनपद में प्रत्येक थानों पर महिला बीट आरक्षियों की नियुक्ति की गई है । महिला आरक्षी गांव-गांव जाकर विविध जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं को बारे में जागरूक किया जायेगा । इस दौरान प्रभारी थाना एएचटीयू निरी0 श्री अखिलेश प्रताप, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा तिवारी, थानाध्यक्ष चिल्ला श्रीमती मोनी निषाद सहित सभी थानों के एन्टी रोमियों प्रभारी आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.