न्यूज़ वाणी इटावा उधारी के पैसे लेन-देन को लेकर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला करने वाले दो अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल चाकू सहित कुल दो चाकू किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादी रामबक्स पुत्र गौरीशंकर द्वारा थाना इकदिल पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 01.10.2023 को उसके भाई कैलाश के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विपक्षी सोनू और विजय द्वारा मारपीट की गयी तथा जान से मारने की नियत से उसके ऊपर चाकू से वार किया गया । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 227/23 धारा 323/504/307 भादवि पंजीकृत किया गया ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 02.10.2023 को थाना इकदिल पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 227/2023 से सम्बन्धित 02 वाँछित अभियुक्तों को नगला बूसा गौशाला के पास से 02 चाकू सहित समय 10.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो दोनों अभियुक्तों द्वारा ग्राम सूखाताल में कैलाश के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट एवं जान से मारने की नियत से उसके ऊपर चाकू से वार किये जाने की घटना को स्वीकार किया गया ।
उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 227/23 धारा 323/504/307 भादवि में धारा 4/25/27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1.सोनू पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम सूखाताल थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष 2.विजय कुमार पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम सूखाताल थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष । पंजीकृत अभियोग 01.मु0अ0सं0 227/23 धारा 323/504/307 भादवि व धारा 4/25/27 आर्म्स एक्ट व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा ।
पुलिस टीम में निरीक्षक दीपक कुमार सिंह प्रभारी थाना इकदिल, उ0नि0 नागेन्द्र सिंह, उ0नि0 करनवीस सिंह, का0 नितिन, का0 सौरभ ।