एआरटीओ ने पढ़ाया ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पाठ

एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंप चित्रकूट से अयोध्या व दिल्ली के लिए मांगी ट्रेनें
सुमेरपुर। रेलवे स्टेशन प्रांगण में ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में एआरटीओ ने चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर नियमानुसार संचालन की नसीहत दी। एसोसिएशन ने रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अयोध्या से चित्रकूट व चित्रकूट से दिल्ली के मध्य यात्री गाड़ी का संचालन करने तथा सभी यात्री गाड़ियों में जनरल बोगी बढ़ाने की मांग की है।
नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे की अध्यक्षता में ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन ने रेलवे स्टेशन प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित करके गांधी जी एवं शास्त्री जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर स्टेशन प्रांगण में साफ सफाई की। इस मौके पर एआरटीओ अमिताभ राय ने ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताकर इनके पालन करने की नसीहत दी। कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान, स्टेशन मास्टर अमानुद्दीन, गणेश सिंह विद्यार्थी ने संबोधित किया। संचालन एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष रणबहादुर यादव व मुन्नीलाल अवस्थी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर एसोसिएशन ने रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपकर अयोध्या से चित्रकूट तथा चित्रकूट से दिल्ली के मध्य यात्री ट्रेन चलाने के साथ इस रूट से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल बोगी बढ़ाने की मांग की है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राहुल उर्फ टिंकू पालीवाल, नारायण प्रसाद रसिक आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.