स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा व गाॅधी व शास्त्री की मनाई जयन्ती

फतेहपुर। संस्था द्वारा 15 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया गया। इस अवधि में संस्था द्वारा विद्यालय व विद्यालय के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें कूडा बिन व इकट्ठा कर जलाया गया। तथा सभी से अपील की गई कि मन में धारणा रखें कि न गंदगी करेंगे और न किसी को करने देगें। स्वच्छ भारत मिशन की 9 वी वर्षगाॅठ के उपलक्ष्य में आज सोमवार को श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मन्दिर, मूकबधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग आवासीय विद्यालय खम्भापुर-फतेहपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी का 154 वाॅ तथा लाल बहादुर जी का 111 वाॅ जन्म दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली गयी। फिर अध्यक्षता कर रहे डा0 वकील अहमद (जिला प्रभारी बोर्ड आॅफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसीन उ0प्र0 एवं काउण्ट मैटी मेमोरियल क्लीनिक खम्भापुर के चिकित्सक) ने ध्वजारोहण किया। फिर सभी ने एक साथ राष्ट्रगान का गान किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 वकील अहमद व सीताराम यादव जी ने दीप प्रज्ज्वलित व मां शारदे, महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। सीताराम यादव ने मोहन दास करम चन्द गाॅधी से महात्मा गाॅधी बनने तक के संघर्ष पर चर्चा की। प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह ने महात्मा गाॅधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चरणों मे नमन करते हुए लाल बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। संचालन कर रहे मनीष कुमार सिंह ने महात्मा गाॅधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन-संघर्ष, उनकी देश सेवा पर प्रकाश डाला। तथा स्वच्छता पर विस्तार से चर्चा की। डा0 वकील अहमद ने महात्मा गाॅधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक है। आगे कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत आदि की परिकल्पना एक गुजराती (गाॅधी) ने की थी। जिसको अब दूसरा गुजराती उनकी परिकल्पना को साकार कर रहे है। और इस सहयोग में समाज की सहभागिता की महती आवश्यकता है। अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। तथा उपस्थित सभी दिव्यांग बच्चों को बिस्कुट व नमकीन का वितरण किया गया। अन्य प्रमुख लोगो में इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी सुमन देवी, सर्वेश कुमार, अंशुमान सिंह, चंचल, विश्वेन्द्र सिंह, मनीष सिंह यादव, राजकरन, अनुज कुमार, आशा देवी, आरती, सम्पत, अर्जुन सिंह, पवन कुमार, रामगोपाल, लाल बहादुर व हमीद सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.