हर्षाेल्लास से मनायी गयी गाँधी व शास्त्री जयन्ती

फतेहपुर। नगर स्थित महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में गाँधी जयन्ती के अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान व गाँधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम का सामूहिक गायन हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होनें अपने उद्बोधन में कहा कि आज इन महापुरूषों के सिद्धान्तों व आदर्शों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। इनके व्यक्तित्व व कृतित्व से सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। गाँधी जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता आपसी सद्भाव और सौहार्टके लिए समर्पित था। सर्वधर्म समभाव ट्रस्टीशिप सिद्धान्त, ग्राम स्वराज्य जैसे कार्य करके विषम परिस्थितियों में देश को आगे बढ़ाया। उन्होनें स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत सन् 1948 में की। आज प्रधानमंत्री के आहवान पर स्वच्छ भारत निशन मूर्त रूप ले चुका है। लाल बहादुर शास्त्री जी सादगी के प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश के किसानों को सीमा पर तैनात जवानों की तरह सम्मान दिया। जिससे देश खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सका है। इस अवसर में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं एन.सी.सी.के छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत बनाने तथा राष्ट्र को समृद्ध बनाने हेतु शपथ दिलायी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.