मौलाना सिद्दीकी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में स्वछता अभियान संगोष्ठी का आयोजन किया गया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में मौलाना सिद्दीक़ मेमोरियल पब्लिक स्कूल में स्वच्छता जागरूकता अभियान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम शेख़ सादी ज़मा संरक्षक बाँदा रोटी बैंक के संरक्षण में रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक की अध्यक्षता में तथा मौलाना सिद्दीक़ मेमोरियल पब्लिक स्कूल की प्रबंधन समिति के सहयोग से आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू काम्बोज अपर जिला जज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण रहीं और विशिष्ट अतिथि श्रीमती डॉ0 शबाना रफ़ीक़, अमित गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन दिल्ली, मौलाना अनस हथौरा, अंसार अहमद सिद्दीकी एडवोकेट, श्रीमती यास्मीन प्रधानाचार्य मौलाना सिद्दीक़ मेमोरियल पब्लिक स्कूल बाँदा रहीं। सभी लोगों ने आये हुए अतिथियों और स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।मुख्य अतिथि महोदया ने सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया साथ ही विधिक सेवा से कैसे सहायता ले सकते हैं उसके बारे में भी पूरे विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यक्रम का संचालन मुसाब भाई एडमिनिस्ट्रेटर मौलाना सिद्दीक़ मेमोरियल पब्लिक स्कूल के द्वारा किया गया।अनवर भाई अध्यापक मौलाना सिद्दीक़ मेमोरियल पब्लिक स्कूल के द्वारा कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था की देखरेख की गई।इसके अलावा बाँदा रोटी बैंक टीम के द्वारा सफाई के लिए श्रमदान किया गया।इस कार्यक्रम में बाँदा रोटी बैंक के पदाधिकारी, सदस्य, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष,मोहम्मद अज़हर महामंत्री, अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी, अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी सोशल मीडिया प्रभारी, प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा जैविक किसान, इरफान खान चाँद शाखा प्रमुख खाईंपार,अलीमुददीन,अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, नईम खान, अनवर खान, रिया खान, फरज़ाना बेगम सदस्यगण तथा माहिरा सिद्दीकी,मोहम्मद शफ़ीक़ इंजीनियर,सद्दू अली वरिष्ठ पत्रकार, नज़रे आलम वरिष्ठ पत्रकार,वाजिद अली अध्यक्ष ए0आई0एम0आई0एम0,मुकेश गुप्ता वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन बाँदाआदि सम्मानित अतिथियों के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.