फतेहपुर। राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 प्रतिभा शुक्ला ने विकास भवन सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। (01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक)पोषण माह के सफल संचालन एवं फीडिंग में प्रदेश में नम्बर-1 आने पर बाल विकास परियोजना विभाग की पूरी टीम को बधाई दी और कहा महिलाओ के उत्थान के लिए ऐसे ही कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में आगनबाड़ी केंद्र किराए पर संचालित है, को प्रस्ताव बनाकर नए आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाने की प्रक्रिया को नियमानुसार कार्यवाही शुरू की जाय। साथ ही आंगनबाड़ी के नए केंद्र बनाने के लिए संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए क्षेत्रवार जमीन का चिन्हांकन करा लिया जाय । आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण के सुधार के लिए पोषण वाटिका बनाई जाय। शासन की मंशानुरूप पुष्टाहार का वितरण समय से कराया जाय और शत प्रतिशत फीडिंग भी समय से करायी जाय। आंगनबाड़ी केंद्रों का समय समय निरीक्षण करते रहे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सभी समूहों को क्रियाशील करके अपना उत्पाद बनाने के लिए प्रेरित करे और उनके उत्पाद को बाजार में सही मूल्य दिलाने का कार्य करे, के लिए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए प्रत्येक ब्लॉक में एक प्रेरणा बाजार बनाई जाय जिससे कि समूह महिलाएं अपना उत्पाद बनाकर बेचकर सशक्त बन सके। उन्होंने महिला कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय। निराश्रित महिला पेंशन महिलाओ को शत प्रतिशत दिया जाय साथ ही पेंशन धारकों के जो खातों का वेरिफिकेशन का कार्य शेष है को पूरा करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने दयित्यो का ईमानदारी के साथ निर्वाहन करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, डीपीओ प्रोबेशन, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे। इसके उपरांत मंत्री ने विकास भवन सभागार में ही जनपद के प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धु से प्रेसवार्ता भी की।