हमीरपुर।मुख्यमंत्री आवास योजना सहित ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मंगलवार को विधानसभा के सामने आमरण अनशन को लेकर लखनऊ के लिए तिबारा पदयात्रा पर निकले है।
मंगलवार को विकासखंड कुरारा के ग्राम भटपुरा डांडा एवं जमरेहीतीर के दो दर्जन ग्रामीणों ने पदयात्रा पर जाते हुए बताया कि पूर्व में दो बार ग्रामीण परिजनों संग कलेक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे पर अनशन कर चुके है। इसके साथ ही दो मर्तबा मुख्यमंत्री जनता दरबार लखनऊ जाने के लिए निकले लेकिन पुलिस व जिला प्रशासन के सख्त रवैये के चलते दोनों बार आश्वासन देकर उन्हें गांव के लिए वापस भेजा जा चुका है। मंगलवार को तिबारा दो दर्जन से अधिक ग्रामीण 11 सूत्रीय मांगो को लेकर विधानसभा लखनऊ के सामने आमरण अनशन को लेकर रवाना हुए है।ज्ञापन में उन्होंने बताया कि अधिकारीयों द्वारा जाँच का आश्वासन देने के बावजूद न्याय नहीं दिलाया गया। उन्होंने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधान द्वारा पीएम आवास योजना के लाभ दिलवाने के नाम अवैध वसूली की मांग करता रहा है। जिसमे ग्रामीणों द्वारा मांग के अनुसार रूपये ना देने से योजना के लाभ वंचित रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत की विभिन्न योजनाओं से उन्हें वंचित रखें जाने की शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारीयों से की थी किन्तु आज तक न्याय ना मिलने पर हताश हो कर उन्होंने लखनऊ के लिए पदयात्रा निकाली है।