मौदहा। अक्तूबर माह भर चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सीएचसी अधीक्षक, जेई नगर पालिका और वार्ड सभासद ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया। इस दौरान लोगों को संचारी रोग फैलने और उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई।
31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग महा अभियान के तहत कस्बे के सरकारी अस्पताल से एक संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता वाहन निकाला गया जिसे सीएचसी अधीक्षक डा.रजत रंजन तिवारी, जेई नगरपालिका तोताराम और वार्ड सभासद नवाब ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कस्बे के लोगों को गंदगी और जलभराव से फैलने वाले मच्छर और संक्रामक रोगों के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही बताया कि घरों के आसपास कूड़ा कचरा एकत्रित नहीं होने दें साथ ही जलभराव और जलजमाव से बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए जल भराव नहीं होने दें तथा आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें।इस अभियान में जीत तभी सम्भव है जब आमजन जागरूक हो और इसका पालन करें।इस दौरान सीएचसी स्टाफ के साथ ही नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे।