हस्ताक्षर अभियान चलाकर बाल विवाह के प्रति लोगों को जागरूक किया

हमीरपुर। बाल विवाह मुक्त करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसमें आगामी 16 अक्टूबर तक पांच लाख लोगों को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प दिलाना है।
साई ज्योति संस्था द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता गीतों का गायन किया जा रहा है। तहसील कॉलोनी प्रांगण मे जिला समन्वयक कैलाश नारायण गौतम ने कहा बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है। यह बच्चों के अधिकारों एवं उनके बचपन पर डाका डालती है। कहा कि वर्ष 2019-20 में हुए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार 20 से 24 वर्ष के बीच की कुल 23.33 प्रतिशत बच्चियों का विवाह 18 वर्ष की कानूनी आयु से पहले ही हो जाता है। यह गंभीर चिंता की बात है। जिस पर तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। कहा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 लागू है। कार्यक्रम में भैयालाल की टीम ने जागरूकता गीतों का गायन किया। ऋतु, दीपचंद्र, जयंत कुमार, रवि शंकर, ओम प्रकाश के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों ने प्रतिभाग कर बाल विवाह मुक्त हमीरपुर बनाने के लिए संकल्प लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.