डीएम ने क्रॉप कटिंग का किया स्थलीय निरीक्षण 

हमीरपुर।शासन के निर्देशानुसार कृषि उपज के अनुमानों का आकलन करने एवं उत्पादकता के ऑकड़ों के संकलन हेतु मंगलवार को जिलाधिकारी  राहुल पाण्डेय ने सदर तहसील के ग्राम कुसमरा के कृषक सुरेश चन्द्र के खेत में तिल की क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया।
क्राप कटिंग प्रयोग सीसीई एग्री एप के माध्यम से सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने किसान सुरेश चंद्र से कृषि कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा जिलाधिकारी ने किसानों को वर्ष में एक से अधिक फसल लेने हेतु प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में किसान बन्धु एक से अधिक फसल कैसे उत्पादित कर सकते हैं, इसके लिए कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र ,उद्यान विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा कार्य योजना व  रणनीति बनाई जाए।
     निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी पवन प्रकाश पाठक, नायब तहसीलदार धीरज त्रिपाठी, सहायक सांख्यकीय अधिकारी ,सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल केशव बाबू व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.