त्वरित विकास योजना से बेरी गांव में 750 मीटर बनेगी सीसी सड़क
कुरारा। विकासखंड क्षेत्र के बेरी गांव में त्वरित विकास योजना से 750 मीटर सीसी सड़क का विधायक डा.मनोज प्रजापति, जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया।
बेरी गांव के प्रधान अनिल कुमार अनुरागी ने बताया कि त्वरित आर्थिक विकास योजना से मेन बाजार में पप्पू श्रीवास के मकान से राम अवतार के मकान तक 750 मीटर सीसी निर्माण कार्य विधायक निधि से कराया जा रहा है। जिसका भूमि पूजन सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल ने मंगलवार को भूमि पूजन कर शुभारंभ कराया। उधर प्रधान के नेतृत्व में बरौली के ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से अभी तक सड़क न होने से बरसाती मौसम में विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राएं कीचड़ से होकर आवागमन करते हैं। ज्यादा बारिश होने पर आवागमन में समस्या खड़ी हो जाती है। बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते हैं। जिससे उनका भविष्य अंधकार में होता जा रहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, मीडिया प्रभारी मिलन गुप्ता, प्रवीण निषाद, पूर्व प्रधान राजेश सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।