न्यूज वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
एसएसपी द्वारा 10,000/-रुपये से पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया
न्यूज वाणी इटावा अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से चरस, बुलेट मो0साइकिल व 02 तमन्चा 315 बोर, 05 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना बकेवर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही ।
जनपद में अपराध/ आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 03/04.10.2023 की रात्रि को एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत इन्द्रौसी बम्बा पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग कर रही थी । इसी दौरान निवाडीकला की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पीछे मुडकर भागने लगे तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर इन्द्रौसी बम्बा पुलिया के पास से समय 03.40 बजे 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार किया गया । पकडे गये अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 तमन्चा 315 बोर, 04 जिन्दा, 01 मिस कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 920 ग्रा0 चरस बरामद की गयी । जिसके संबंध में कडाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद में विभिन्न स्थानों पर चरस बेचकर धन लाभ अर्जित करते है तथा असलहा अपनी सुरक्षा हेतु अपने पास रखते है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 381/23 धारा 307 भादवि, 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 18/20 एनडीपीएस पंजीकृत किया गया है तथा बुलेट मो0साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के सीज किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 01. आशीष पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी आशा नगरिया थाना अछल्दा जिला औऱैया उम्र 23 वर्ष जाति जाटव । 02. पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र जगपाल सिंह सेंगर निवासी बरुआ थाना बिधूना जनपद औरैया उम्र 28 वर्ष जाति ठाकुर । पंजीकृत अभियोग में 01. मु0अ0सं0 381/23 धारा 307 भादवि0, 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 18/20 एनडीपीएस थाना बकेवर जनपद इटावा ।
पुलिस टीम में प्रथम टीम में निरी0 रमेश सिंह पर्यवेक्षक एसओजी/सर्विलांस, निरी0 तारिक खान प्रभारी एसओजी मय टीम, उ0नि0 श्री समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम । द्वितीय टीम उ0नि0 अमित कुमार मिश्र थानाध्यक्ष बकेवर, उ0नि0 अजय कुमार, उ0नि0 कपिल चौधरी, का0 कृष्णवीर सिंह , का0 पकंज कुमार, का0 अमरनाथ, का0 नरेन्द्र कुमार, का0 आकाश ।