हमीरपुर। चिकासी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में विवेचक द्वारा मुकदमे में असल तथ्यों को शामिल ना करने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी का घेराव कर चोरी गए जेवरातो का विवरण अंकित कर दूसरे विवेचक से विवेचना कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने एसपी डॉ दीक्षा शर्मा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम चिकासी निवासी रामनारायण के घर में 28 सितंबर की रात हुई चोरी के संबंध में पीड़ित ने 29 सितंबर को चिकासी थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था किन्तु हल्का इंचार्ज द्वारा अन्य प्रार्थना पत्र में चोरी गए जेवरातों का विवरण अंकित ना करते हुए हल्की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।जबकि उक्त घटना में पीड़ित का लगभग 30 तोला सोने के गहने व लगभग 3 किलो चांदी के गहने व चांदी के सिक्के चोरी चले गए है।बताया कि पीड़ित के परिजन उक्त मुकदमे में जेवरातों के विवरण अंकन न हो की बात के संबंध में थाना पुलिस से सम्पर्क किया तो परिजनों को आश्वस्त कर घर वापस भेज दिया गया,किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से आहत हो पीड़ित ग्रामीणों संग मुख्यालय पहुंच एसपी का घेराव कर प्रकरण को संज्ञान में लेकर उक्त मुकदमे में पीड़ित के चोरी गये जेवरातों को पूर्व में दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर विवरण अंकित करते हुए विवेचना अन्य किसी विवेचक से कराने की मांग की है। जिससे चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण हो सकें। इस दौरान रामनारायण,शिव कुमार,मिथुन,लखन सिंह, गायत्री देवी, राम सिंह,राम भुवन,रामनारायण,सीताराम,मनीष,नि र्देश कुमार, कुसमा, भगवती, सोना,किरन सहित दो दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।