विजयीपुर, फतेहपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान भारत की आजादी के 75 वर्ष एवं संस्कृति एवं उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए एक राष्ट्रव्यापी और लोगों के नेतृत्व आदि के पहल के रूप में मनाया जा रहा है मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में अपनी मिट्टी को नमन करना, पंच प्रण लेना, शपथ लेना और राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगा फहराया गया, गांव में राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान के तराने की गूंज की गई थी वही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज विजयीपुर ब्लाक के 56 गावों के हर घर से एकत्रित मिट्टी आज ब्लाक विजयीपुर परिसर पहुंची। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी, बीडीओ शकील अहमद, सचिव, प्रधान समेत आदि लोग मौजूद रहे।