राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण के बावत बच्चों को दी जानकारी ं

फतेहपुर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में नशा मुक्ति महा अभियान के तहत जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ व प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ज्वालागंज के द्वारा विद्यालय मे बालिकाओं को तंबाकू जैसे किसी भी प्रकार का नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी गई ’जिसमे प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की वी. के नीरा वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका के द्वारा बताया गया कि बालिकाएं अपने अंदर की आत्मशक्ति को जगाकर दृढ़ संकल्प कर अपनी अलग पहचान विश्व स्तर में बना सकती है आप अपनी अलग पहचान से भारत नहीं बल्कि सारा विश्व की तस्वीर बदल सकती है प्रधानाचार्या निधि अवस्थी के द्वारा कहां गया कि सही दिशा में अगर शिक्षा का प्रयोग किया जा सके तो समाज की एक नई तस्वीर बनाई जा सकती है और साथ ही यह आह्वान किया कि वह एक सशक्त भारत के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें’ ,जिसमें उत्तर-प्रदेश वालन्ट्री हेल्थ ऐसोसियेशन के रीजनल कोआर्डिनेटर द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया। जिसमें कोटपा अधिनियम 2003 की समस्त धाराओं को बताया गया जिसमें मुख्यतः धारा 4व धारा 6ब के अनुसार समस्त शिक्षा संस्थानों के 100 गज के दरे में किसी भी प्रकार का तंबाकू बना हुआ उत्पाद बेचे जाने पर 200 तक का जुर्माना हो सकता। कार्यक्रम में ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन प्रियंका, बहन सीमा, भाई दिनेश, भाई चन्द्रपाल व विद्यालय से अध्यापिका पूनम श्रीवास्तव, शशि बाला सिंह चैहान, रश्मि राय, विमला कुमारी, रश्मि श्रीवास्तव आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.