पुण्यतिथि पर याद किये गये पत्रकार सुशील अवस्थी

बिंदकी, फतेहपुर। जाने-माने संघर्षशील जुझारू पत्रकार सुशील अवस्थी पत्रकार के साथ साथ नेता और समाजसेवी भी थे उनको हमेशा याद रखा जाएगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने नगर के गांधी चैराहे के समीप एक दैनिक समाचार पत्र के कार्यालय के पास पत्रकार सुशील अवस्थी के पांचवी पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहां की सुशील अवस्थी निर्भीक और निडर थे अपनी बात को अधिकारियों तथा नेताओं के सामने मजबूती से रखते थे और अपनी बात को मनवाते भी थे। उन्होंने कहा कि जब भी नगर में कोई जनसमस्या आई चाहे वह उनके समय में जर्जर सड़क की समस्या रही हो या अन्य कई बड़ी समस्याएं आई हो उनके नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया गया और आंदोलन में सफलता ही मिली और मांगे भी पूरी हुई थी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार लोकनाथ पांडे ने कहा कि सभी पत्रकार साथियों को आपसी भाईचारे से एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है वही जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने कहा कि उनके नाम पर एक मूर्ति स्थापित हो जिससे उनका नाम हमेशा याद किया जाए और बड़ा कार्यक्रम किया जाए उनका नाम नगर ही नहीं पूरे क्षेत्र में नाम हो। इस मौके पर पत्रकार सुशील अवस्थी के पुत्र उपेंद्र अवस्थी ने कहा कि पिताजी के बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं और पत्रकार बनकर समाज सेवा भी कर रहे हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वीरेन दुबे, मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी, सत्यम शुक्ला, समाजवादी पार्टी के नेता सुधीर यादव, शिवबली विश्वकर्मा, मृत्युंजय पांडे के अलावा पत्रकार अखिलेश उमराव, सोमदत्त द्विवेदी, अरुण द्विवेदी, रविंद्र शुक्ला, राजेश वमार्, सागर शुक्ला, रविंद्र त्रिपाठी, आनंद शुक्ला, विपिन पटेल, आदित्य शर्मा, राजन कश्यप, घनश्याम शुक्ला, अमित, प्रमोद कश्यप, राजेश शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.