एसएसपी द्वारा 6 दिवसीय महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं उद्यमिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम नारायण इंटर कॉलेज मैं आयोजित

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 6 दिवसीय महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं उद्यमिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स इटावा मे किया गया शुभारंभ ।
दिनांक 04.10.2023 को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 6 दिवसीय महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं उद्यमिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स इटावा मे उद्घाटन समारोह काआयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एसएसपी महोदय द्वारा इस दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया तथा महिलाओं को प्रशिक्षण किट वितरित किया गया । उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि संजय कुमार ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी की समाज के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बेटियों को स्वाबलंबी एवं सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वाबलंबन की दिशा में यह एक सार्थक प्रयास है। महिला जागरूकता, दक्षता, कौशल विकास, प्रशिक्षण, महिला उद्यमिता के प्रोत्साहन के लिए यह योजना संचालित की जा रही है।
इस अवसर पर मु्ख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार पंडित दीन दयाल उपाध्याय जागृति समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.