सुमेरपुर। विकासखंड कार्यालय से बीडीओ सहित जिम्मेदार अधिकारियों के नदारत रहने से फरियादी परेशान है। गुरुवार को ऐसा ही नजारा ब्लाक कार्यालय में दिनभर देखने को मिला और ग्रामीण क्षेत्र से आए फरियादियों को बैरंग लौटना पड़ा।
विकासखंड कार्यालय में बीडीओ का चार्ज जिला विकास अधिकारी के पास है। यह चार्ज लेने के बाद यहां एक दो बार आयोजित हुई बैठकों में ही आए हैं। इसके अलावा वह कभी यहां नहीं आते हैं। इनके अलावा अन्य अधिकारी भी अपनी सीट से गायब रहते हैं। गुरुवार को हेलापुर निवासी दिव्यांग लालिता प्रसाद आवास में नाम काटे जाने की शिकायत लेकर आए थे। परंतु दिनभर बैठे रहने के बाद समस्या का समाधान नहीं हो सका। इसके अलावा रामबहादुर कैथी, जगदीश, गुलाब, शंभू निवासी मिहुना,बाबूराम कलौलीजार के अलावा सिरड़ा के कई लोग आवास आदि की समस्याओं को लेकर ब्लॉक कार्यालय आए थे। लेकिन किसी सक्षम अधिकारी के न होने से सभी शाम को निराश होकर बैरंग लौट गए।