फतेहपुर। जहानाबाद थाना परिसर में गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक उदय शंकर यादव ने व्यापक सुरक्षा की दृष्टिकोण एवं बुर्जुगों की सुरक्षा तथा सामाजिक सुधार में पुख्ता इंतजामों की व्यवस्था और उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ ही उन्हे यथोचित सहयोग सुलभ कराने के आशय से शासन के निर्देशानुसार उ0प्र0 पुलिस की पहल ’“सवेरा”’ के अंर्तगत वरिष्ठ नागरिक एवं बुर्जुगों के पंजीकरण प्रक्रिया हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम पीस कमेटी की बैठक करते हुए जागरूक किया। साथ ही आवासित बुर्जुगों दंपत्ति से मुलाकात कर आश्वस्त किया कि पुलिस बुर्जुगों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सेवा व सुरक्षा हेतु कटिबद्ध है। बैठक में आए हुए सम्रांत नागरिकों से पुलिस अधीक्षक ने परिचय लेते हुए जागरूक करने के दौरान नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था एवं क्षेत्रीय अराजक तत्वों के बारे में जानकारी एकत्रित करने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने पर बल दिया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक को कस्बा वासियों ने प्रमुख रूप से कई सैकड़ा चल रहे ई रिक्शा वाहनों व प्रमुख मार्गों पर खड़े होने वाले प्राइवेट वाहनों की गतिविधियों पर सुधार हेतु आवाज़ उठाई। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा सुधार हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया। इस मौके पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश सिंह यादव, कस्बा प्रभारी प्रशांत कटियार, उपनिरीक्षकों में अमरीश मिश्रा, रामकिशोर यादव, रामगोपाल वर्मा सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी और सैकड़ो की तादाद में सम्रांत नागरिक मौजूद रहे।