विद्युत चेकिंग अभियान के तहत उपकेन्द काली वाहन एवं फ्रेंड्स कॉलोनी बिजलीघर से संबंधित विद्युत चोरी में नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी विद्युत चेकिंग अभियान के तहत उपकेन्द काली वाहन एवं फ्रेंड्स कॉलोनी बिजलीघर से संबंधित विद्युत चोरी में नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया।
इटावा कटिया हटाओ ट्रांसफार्मर बचाओ के अन्तर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी बिजलीघर से संबंधित क्षेत्र रामनगर में विद्युत चोरी पकड़ने हेतु अभियान चलाया गया।
दिनांक 05.10.23 को अधिशाषी अभियन्ता श्रीप्रकाश के आदेशानुसार कटिया हटाओ ट्रांसफार्मर बचाओ के अन्तर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी बिजलीघर से संबंधित क्षेत्र रामनगर में विद्युत चोरी पकड़ने हेतु अभियान चलाया गया यह अभियान उपखंड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री विजिलेंस टीम प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार व वीना ,अभिषेक त्रिपाठी द्वारा चलाया गया उक्त अभियान में , 05 लोग चोरी करते पकड़े गए विनीता , राम गोपाल, केशव सक्सेना, चंद्र प्रकाश, राजीव, सभी की धारा 135 में मुकदमा दर्ज कराया गया मौके पर अवर अभियंता राजेंद्र सिंह टीजी २ पुस्पेंद्र , मौजूद रहे l
आपको बताते चलें इसी क्रम में दिनांक 5.10.23 को अधीक्षण अभियंता इटावा अधिशाषी अभियन्ता प्रथम इटावा के निर्देश मे उपखंड अधिकारी,सहायक अभियंता मीटर, अवर अभियनंता तथा प्रवर्तन दल इटावा की संयुक्त टीम द्वारा 33/11 के0वी0 उपकेन्द काली वाहन से संबंधित क्षेत्र छैराया मे लाइन लास कम करने के लिए विद्युत चोरी पकड़ने हेतु अभियान चलाया गया उक्त अभियान में 4 लोग चोरी करते पाए गए सभी की धारा 135 में मुकदमा दर्ज कराया गया एवं गलत विधा मे 2 संयोजन चलते पाये गये तथा 7 संयोजन की लोड लोड बढ़ाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.