बक्सर लोकसभा से दूसरी पारी की तैयारी भारत सरकार में रहे सेवानिवृत्त जीएसटी कमिश्नर- विनोद कुमार सिंह
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो शोएब खान
जन जन की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य
दुर्गावती/ कैमूर ज़िला के बृहस्पतिवार को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के आनंद लोक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान भारत सरकार के जी0एस0टी0विभाग से सेवा निवृत्त कमिश्नर विनोद कुमार सिंह ने जनसंपर्क यात्रा के दौरान कहीं। राजनीति में आने का फैसला इसलिए लिया कि राजनीति सबसे अच्छा प्लेटफार्म है जहां से लोगों की सेवा खुले तौर पर की जा सकती है।
हर वक्त मेरा यही प्रयास रहता है कि मैं आम लोगों के बीच पहुंचकर उनके दुःख सुख में जुड़ा रहूं । हरसंभव लोगो का सेवा करूँ और उनके बीच रहूं । आप लोग का दुख दर्द को को बांटना ही मेरी जिंदगी की प्राथमिकता होगी । मैं जनता के बिना नहीं रह सकता । जब मैं नौकरी में था तब भी जनता की सेवा में था सेवाकाल के दौरान कोई गलत काम होने दिया न ही किया। मैं लगातार सरकार के एक कर्मचारी के रूप में रहकर ईमानदारी पूर्वक सेवा की है और आगे भी करता रहूंगा । इसलिए मैंने जन सेवा करना चुना है । उक्त बातें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कहीं-कहीं लोग अनपढ़ व अनसुलझे लोगों को अपना मत देकर चुनाव जीता देते हैं। जबकि पढ़े लिखे लोगों को ही चुनाव जीताना चाहिए ।जो सबकी बातों को समझ सके. संभवत: आने वाले आगामी अप्रैल मई में लोकसभा का चुनाव होना है। प्रयास करूंगा कि यदि भाजपा टिकट दे देती है तो अवश्य चुनाव लड़ूंगा यदि टिकट नहीं मिलता है तो चुनाव नहीं लडूंगा जो प्रत्याशी अच्छा तथा गुणवान समझ में आएगा उसे समर्थन करूंगा. हाल के दिनों में मेरी जनसंपर्क यात्रा भी शुरू हो गई है। ज्ञात हो की सेवा निवृत्त जीएसटी कमिश्नर विनोद कुमार सिंह भभुआ प्रखंड के रुपपुर गांव के निवासी हैं। इस दौरान मौके पर यूपी वाराणसी के कर्णघंटा स्थित बद्रिका आश्रम के महंत ईश्वर दास के अलावे तेजधारी सिंह,बिजेंद्र सिंह तेजबली सिंह ,रामअवध पांडेय ,अमित कुमार सिंह (पंडा)मनोज सिंह ,अरुण सिंह , रहमान अली , दिनेश तिवारी ,हीरो सिंह सहित कई मौजूद रहे।