छुट्टी के बाद विद्यालय से निकले छात्र को स्कूल की बस ने कुचला, मौत

-परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर विद्यालय में काटा हंगामा

फतेहपुर। अपने स्कूल की बस से एलकेजी के छात्र की शुक्रवार दोपहर कुचलने से मौत हो गई। चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला। परिजन मौके पर पहुंचे। चालक को पकड़ने की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और शव का पोस्टमार्टम कराया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणीगौतम नगर निवासी चंद्रभान गुप्ता का पुत्र सार्थक (5) गढ़ीवा मोहल्ले के पीछे सरस्वती बाल विद्या मंदिर शिवपुरम में एलकेजी का छात्र था। वह स्कूल से छुट्टी के बाद करीब दोपहर दो बजे बाहर निकला। स्कूल के मोड़ पर खड़े ई रिक्शा में बैठने जा रहा था। रिक्शे के पास पहुंचा था, पीछे से तेज रफ्तार में आई स्कूल बस ने सार्थक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्र रोड पर गिरा और पिछले टायर से उसका सिर कुचल गया। बस लेकर चालक ने भागने का प्रयास किया। मोहल्ले के लोगों को देखकर बस छोड़कर चालक भाग निकला। परिजन मौके पर पहुंचे। स्कूल प्रशासन और चालक पर लापरवाही का आरोप हंगामा किया। परिजन चालक को पकड़ने की मांग की। स्कूल प्रशासन और पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बस नंबर पर परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है। चालक की तलाश की जा रही है। प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा स्कूल से करीब 25 मीटर दूरी पर हुआ है। छुट्टी के बाद स्कूल गेट से निकालने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है। बस का चालक अशोक कुमार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.