राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए से की मुलाकात

फतेहपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अदीप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों की लम्बित विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला और 11 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मांग करते हुए कहा की विभिन्न भर्तियों के अवशेष भुगतान सालो से लंबित पड़े हुए हैं। ऐसे लंबित अवशेषों के भुगतान तत्काल किए जाए। मई माह में कम नामांकन पर रोके गए वेतन की बहाली की जाए, जिनके सपष्टीकरण विभाग को प्राप्त हो गए हैं। एक माह का अवरुद्ध वेतन/एक दिन की कटौती आदि की कार्यवाही के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। ग्रेच्युटी भुगतान का शासन द्वारा आदेश हो चुका है। उसके उपरांत शिक्षको की ग्रेच्युटी फाइल न रोकी जाए। स्थानांतरित हो कर आयें शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाए। जिससे उनको मासिक किस्तों एवं पारिवारिक खर्चों को लेकर समस्या का सामना न करना पड़े। मानव संपदा की त्रुटियों का कैंप लगाकर संशोधन कराया जाए। जिससे शिक्षक को बार-बार बीआरसी/यूआरसी न जाना पड़े। चयन वेतनमान का सभी का सामूहिक आदेश किया जाए, जिससे आ रही शिकायतों को समाप्त किया जा सके। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह, अंकित अग्रहरि, सत्येन्द्र, गौरव, प्रवीण, दीपक, विनय प्रताप, मयंक, अभिषेक,दुर्गा, रंजीत, धनेश, राहुल, संगीता, प्रशान्त आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.