रोड सेफ्टी क्लब की छात्राओं ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग
हमीरपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत टोल टैक्स वसूली उचित है या नहीं पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय की छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर खुशबू निषाद व द्वितीय स्थान पर मोनालिका रहीं।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शालिनी तथा इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी लवकुश कुमार के दिशा निर्देशन में वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। जिसमें दोनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्राओं में पूर्णिमा, श्रेया शुक्ला, खुशबू निषाद, साक्षी गुप्ता, सपना चित्रा, शिखा चौहान, ईशा चौहान, ऐश्वर्या ओमर, ललिता, अंजलि निषाद, अंशिका पांडेय सोनम आदि शामिल रहीं। निर्णायक समिति में महाविद्यालय के प्राध्यापक नरेश कुमार तथा तथा डॉ. ज्योति यादव ने विषय वस्तु एवं प्रस्तुतीकरण के आधार पर विजय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रों का चयन किया। जिसमें प्रथम स्थान पर खुशबू निषाद द्वितीय स्थान पर मोनालिका तथा तृतीय स्थान पर अंशिका पांडे रहीं। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.राजकुमार व प्राध्यापक डॉ.अशोक बाबू ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय की शैक्षणिक कर्मचारियों में प्रतिभा देवी, सुषमा कुशवाहा, प्रतिमा चौहान एवं ज्ञानवती आदि उपस्थित रहीं।