फतेहपुर : ललौली थाने के सिधांव के समीप मंगलवार को शाम तेज रफ्तार में बांदा जा रही रोडवेज बस साइकिल सवार पिता-पुत्र को कुचलते हुए निकल गई। जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम पांच वर्षीय बेटा छिटककर दूर जा गिरा, जिससे वह बाल-बाल बच गया, लेकिन चुटहिल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा रहा।
गाजीपुर थाने के जुकरा गांव निवासी 30 वर्षीय पप्पू धोबी पुत्र मेवालाल के मासूम बेटे दीपक को बुखार चढ़ा था। जिस पर पप्पू अपने बेटे को साइकिल में बैठाकर बहुआ पीएचसी जा रहा था। बताते हैं कि ललौली थाने के ¨सधाव गांव पहुंचते ही फतेहपुर से बांदा की तरफ तेज रफ्तार में जा रही रोडवेज बस उक्त साइकिल सवार को कुचलते हुए निकल गई, जिससे पिता पप्पू धोबी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा दीपक छिटककर दूर जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन चोटहिल हो गया।
सूचना पाकर पहुंची डायल 100 टीम पिता-पुत्र को जिला चिकित्सालय लेकर आई जहां चिकित्सकीय टीम ने पिता पप्पू को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा रहा। पुलिस उपनिरीक्षक मुमताज खान का कहना था कि रोडवेज बस बांदा की तरफ निकल गई है जिससे बस पकड़ी नहीं जा सकी है, तहरीर मिलने पर मुकदमा कायम कर लिया जाएगा।
News Source :- www.jagran.com